Hindi Tech Blog

एंड्रॉइड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
एंड्रॉइड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

05 अक्तूबर 2018

स्मार्टफोन की बैट्री से जुडी कुछ गलतफहमियां

Some misconceptions related to smartphone battery


नमस्कार दोस्तों, आज के समय स्मार्टफोन सभी के पास है और सभी उसे अच्छी तरह से मैनेज करते हैं। लेकिन बात जब बैट्री की आती है तो कुछ गलतफहमियां दिमाग में घर कर जाती है और कुछ दोस्त दिमाग में डाल देते हैं। 

आईये जाने स्मार्टफोन की बैट्री से जुडी गलतफहमियां। 

1. बार-बार चार्ज करना -: बार-बार स्मार्टफोन को चार्ज करने पर बैट्री लाइफ पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। एक बैट्री में तयशुदा चार्ज सायकल होती है। इन्हें निश्चित बार ही चार्ज किया जा सकता है, लेकिन एक चार्ज सायकल में कई चार्ज शामिल किये जा सकते हैं।

2. दुसरे अडॉप्टर से चार्जिंग -: नए स्मार्टफोन के मोर्डन बैट्री पैक्स में सेफगार्ड्स होते हैं जो उतना ही इनपुट स्वीकार करते हैं जितना वे सम्भाल सके। आप आप बिना झिझक के उस अडॉप्टर को उपयोग में ले सकते हैं जो आपके स्मार्टफोन में फिट हो सके। आईफोन वाले भी एंड्राइड चार्जर उपयोग में ले सकते हैं। फर्क सिर्फ चार्जिंग स्पीड में नजर आता है। सभी डिवाइसेस में क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी नहीं होती है। इसलिए दुसरे चार्जर से बैट्री चार्ज करने पर अधिक समय लग सकता है। 

3. चार्जिंग के लिए अनुकूलित तापमान -: लिथियम-आयन बैट्री को 32 डिग्री फैरनहाइट से कम पर चार्ज नहीं करना चाहिए। बार-बार कम तापमान में चार्ज करने पर एनोड से लिथियम आयन की एक स्थायी परत बन जाती है जिसे हटाया नहीं जा सकता। इससे बैट्री की उम्र कम हो जाती है। 

4. ओवरचार्जिंग से ब्लास्ट :- दोस्तों ओवरचार्जिंग से बैट्री को कोई नुक्सान नहीं पहुंचता फिर भी इससे बचना बेहतर होगा। स्मार्टफोन में सब सिस्टम सेट होता है बैट्री 100% होते ही अपने आप चार्ज लेना बंद कर देता है। इसमें एक चिप इंटीग्रेट होती है जो फोन को ओवरचार्जिंग से बचाती है। हम में से अधिकतर ऐसे हैं की फोन को रातभर चार्जिंग पे छोड़ देते हैं, इससे फोन गर्म तो होता है और बैट्री लाइफ कमजोर हो जाती है। 

5. चार्ज करने का उचित समय :- हम सब यही गलती करते हैं की फोन बिलकूल डिस्चार्ज होने या 5 10 % चार्ज रहने पे चार्ज करते हैं जो गलत है। इससे बैट्री को नुक्सान पहुँचता है। फोन को चार्ज तभी लगा दें जब बैट्री 30 से 40% रह गई हो। 

6. नए फोन की चार्जिंग :- ये जरूरी नहीं की नया फोन उपयोग में लेने से पहले 100% चार्ज किया जाए, यह बीते जमाने की बात हो गई। अब जमाना मोर्डन लिथियम आयन बैट्री का है, इन बैट्रीज को फुल चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होती।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

30 सितंबर 2018

एंड्राइड के लिए चर्चित गेम

Famous Android Game Apps
Android Game apps

नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका अपना अंतर्जाल पर, आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं एंड्राइड मोबाइल के लिए कुछ गेम एप्स, जैसा कि गेम खेलना सभी को अच्छा लगता है इसीलिए आज कुछ चर्चित गेम एप्स लेकर हाजिर हुआ हूं। 


Android Game apps
Baseball

1. बेसबॉल 9 - बेसबॉल खेलना चाहते हैं या सीखना चाहते हैं तो यह आपके लिए है, इसकी खास बात है इसके ग्राफिक्स और कंट्रोल्स जो गेम को और भी बेहतर बनाते हैं। इसमें आप प्लेयर्स अपडेट कर सकते हैं 99% यह लाइव बेसबॉल जैसा लगता है। 

Android Game apps
Real Cricket
2. रियल क्रिकेट 18 - दूसरी एप्स क्रिकेट के शौकीनों के लिए है, रियल क्रिकेट इस गेम एप में ग्राफिक्स के अलावा और भी कई विकल्प मौजूद हैं, इसमें बैटिंग और बॉलिंग भी है साथ ही लाइव टेलीविजन ब्रॉडकास्ट मिल जाता है। इसमें डीआरएस और थर्ड अंपायर का विकल्प भी दिया गया है, कुल मिलाकर अच्छा गेम है। 

Android Game apps
Archery
3. आर्चरी किंग - यह गेम काफी मशहूर है, निशानेबाजी के लिए एक अच्छा गेम है, वैसे तो यह साधारण गेम है लेकिन इस गेम से आप अपनी निशानेबाजी को थोड़ा मजबूत कर सकते हैं। इसमें तीर और कमान कस्टमाइज कर सकते हैं, और दूसरे प्लेयर्स के साथ खेल कर अपना लेवल भी बढ़ा सकते हैं। 

Android Game apps
NBA LIVE Mobile Basketball
4. एनबीए लाइव - दोस्तों अगर आपको बास्केटबॉल में रुचि है तो यह एक ऐसा गेम है जिसमें आप आसानी से बास्केटबॉल खेल सकते हैं। इसमें अच्छा ग्राफिक्स दिया गया है, इसमें कई लेवल पार करने होते हैं और अपनी टीम खुद चुन कर आगे बढ़ना होता है, इस गेम के कंट्रोल्स बहुत ही आसान है कुल मिलाकर बॉस्केटबॉल प्रेमियों के लिए एक अच्छा गेम है। 
अगर आप ये गेम खेलना चाहते हैं तो गूगल प्लेस्टोर पे जाएँ या फिर यहाँ दिए हुए गेम के नाम पे क्लिक करें,  डाउनलोड लिंक नाम में ही है। 

इमेज सोर्स -: गूगल प्ले स्टोर 

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

21 सितंबर 2018

एंड्राइड के लिए कुछ खास एप्स



नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत अपना अंतर्जाल पे। आज मैं आपके लिए लेके आया हूँ एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए कुछ उपयोगी एप्स। आगे बढने से पहले कुछ कहना चाहूँगा की आप इस ब्लॉग को बुकमार्क कर लें। और अपने मित्रों को भी ये ब्लॉग शेयर करें। हिंदी में अभी तक अंतर्जाल पर तकनीकी के बहुत ही कम वेबसाइट और ब्लॉग है, इसलिए ये आप और आपके मित्रों के लिए बहुत काम का ब्लॉग साबित हो सकता है। रोज यहाँ आएँ कुछ ना कुछ आपके काम का ही मिलेगा।

अब बात करते है एंड्राइड की 5 उपयोगी एप्स के बारे में:-


Signature Lock Screen
1. सिग्नेचर लॉक स्क्रीन : यूँ तो आपके एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए प्ले स्टोर पर बहुत सी लॉक एप्स मिल जाएँगी लेकिन सिग्नेचर लॉक एप्स अपने आप में खास है, इसमें आप अलग-अलग लेटरशेप, नम्बर्स या अपने सिग्नेचर से ही लॉक कर सकते हैं। इससे अपने फोन में अलग लॉक पैटर्न का भी उपयोग कर सकते हैं। ज्यादा अच्छा तो ये रहेगा आप अपने सिग्नेचर से ही लॉक करें ताकि लॉक कोई और खोल ही ना सके, ये बिलकुल वैसा ही होगा जैसे आजकल बहुत से स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर वाले लॉक आते है जो यूजर के अलावा कोई नहीं खोल सकता। ये एप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पे जाएँ या फिर यहाँ क्लिक करें।


Where is my Train
2. वेयर इज माई ट्रेन : ज्यादा घुमने फिरने वाले शौकीनों के लिए ये एप बहुत ही उपयोगी है। इसमें ट्रेन के बारे में ऑफलाइन जानकारी मिलती है। बाकि पीएनआर की जानकारी और सीट की जानकारी के लिए ऑनलाइन होना पड़ेगा। और इसमें आप जहाँ जाना चाहते हैं, वहां के लिए अलार्म भी लगा सकते हैं। ये एप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पे जाएँ या फिर यहाँ क्लिक करें।


NoxCleaner
3. नॉक्स क्लीनर : इस एप के जरिए आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन की मेमोरी को सुधार सकते हैं। यह फोन की कैश मेमोरी जंक फाइल्स को हटाकर फोन को गतिशील बनाता है। और इस एप की सबसे बड़ी खास बात ये है की ये पुराने फोटोज चुनता है और जो डुप्लीकेट है केवल वही दिखाता है, जिन्हें आसानी से हटा सकते हैं। बाकि आपको एप इनस्टॉल करने पर इसकी खासियत अपने आप मालूम हो जाएगी। ये एप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पे जाएँ या फिर यहाँ क्लिक करें।


inFact - News, Facts and more
4. इन्फैक्ट : यह एप अपने आप में अनोखी है, इस एप के जरिये आप किसी भी फैक्ट के बारे में जानकारी ले सकते हैं। जिस टॉपिक के बारे में आप जानना चाहे उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं। और देश-दुनियां में और आस-पास क्या हो रहा है इसकी जानकारी भी ले सकते हैं। ये एप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पे जाएँ या फिर यहाँ क्लिक करें।

PixLocate
5. पिक्सलोकेट : आजकल फोटो लेना तो आम बात है, यह एप फोटो की लोकेशन दर्शाती है,  आपके स्मार्टफोन गैलरी में जितने भी फोटो हैं उसकी लोकेशन पता चलती है। और अमुक जगह कितनी फोटो आपने ली ये जानकारी भी ये एप देती है। इससे आप फोटो भी शेयर कर सकते हैं। ये एप प्ले स्टोर पर नहीं है,  डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

तो मित्रों आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगली पोस्ट में एक नए विषय के साथ।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

19 सितंबर 2018

बेहतर ब्राउजिंग के लिए यूनिक एंड्राइड ब्राउज़र


नमस्कार मित्रों, स्वागत है आपका अपना अंतर्जाल पे। आजकल लगभग सभी के पास एंड्राइड स्मार्टफोन तो है ही, और आपके स्मार्टफोन का ब्राउज़र एक ऐसा एप है जो अधिकतर इस्तेमाल होता है।

लेकिन  क्या आपने कभी इसे बदलने का सोचा है?

यदि नहीं,  तो अब जरा सोचें क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ब्राउज़र हैं जो आपकी हर जरूरत को पूरा कर सकते हैं, जैसे एक सरल इंटरफेस या प्राइवेसी की आपको जरूरत है तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन ब्राउज़र मेसे किसी एक को आजमा सकते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ अच्छे ब्राउजर्स के बारे में जो सभी अपने आप में अलग-अलग अनुभव देते हैं।

1. ओपेरा टच -: यदि आप आरामदायक वेब ब्राउजिंग चाहते है, तो ओपेरा टच आपके लिए ही बना है। बड़ी स्क्रीन वाले फोन पर एक अच्छा विकल्प है। ओपेरा टच में दुसरे ब्राउज़र की तरह नीचे कोई विकल्प की लाइन नहीं मिलेगी बल्कि फ़ास्ट एक्शन बटन मिलता है जो सिंगल जेस्चर बेस्ड फ्लोटिंग बटन है। इस बटन से आप अलग-अलग दिशाओं में दुसरे टैब पर स्विच करने तथा रीलोड व सर्चिंग जैसे सभी महत्वपूर्ण काम पुरे कर सकते हैं। साथ ही साथ इस ब्राउज़र में कई स्मार्ट टूल भी हैं, इसमें से एक माय फ्लो जो आपको अपने डेस्कटॉप और फोन में मौजूद ओपेरा के बीच कंटेंट को सरल तरीके से शेयर करने की सुविधा देता है। और भी बहुत कुछ है जो आपको ब्राउजिंग का नया अनुभव देगा।
Opera Touch


2. इकोसिया ब्राउज़र -: इस ब्राउज़र का नाम शायद बहुत से यूजर ने सुना भी ना होगा! इकोसिया ब्राउज़र क्रोमियम पर आधरित एक सामान्य ब्राउज़र है। लेकिन फिर भी इसकी कुछ खासियत ऐसी है जो इसको दुसरे ब्राउजर्स से अलग बनाता है। इसे एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन ने बनाया है, यह कस्टम सर्च इंजन के साथ आता है। इस पर होने वाली हर सर्च से मिलने वाला एड रेवन्यू पौधारोपण प्रोग्राम के लिए इस्तेमाल होता है। अगर आप एक साधारण ब्राउज़र के साथ रह सकते है तो आप इसे आजमा सकते हैं, और इस सोशल कॉज का हिस्सा भी बन सकते हैं, अब तक करीब 7 मिलियन यूजर्स की मदद से इकोसिया 36 मिलियन पौधे उगा चूका है। इकोसिया के बाकि फीचर्स गूगल क्रोम से ही मिलते जुलते हैं।
Ecosia 

3. मोजिला फायरफॉक्स फोकस -: नाम ही काफी है, डेस्कटॉप पे भी बहुत सुविधा देता है मोजिला फायरफॉक्स, तो एंड्राइड के लिए भी इससे कुछ अपेक्षा की ही जा सकती है। यूँ तो मोज़िला फायरफॉक्स के कई वर्जन पहले से ही प्ले स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन एक नया ब्राउज़र मोजिला फायरफॉक्स फोकस, एंड्राइड के लिए बनाया है इस ब्राउज़र में आपकी डिजिटल प्रजेंस को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया है। इसमें आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री, टैब्स या ज्यादा देखी गई वेबसाइट की कोई ही लिस्ट नहीं मिलेगी। यह आपको कई टूल्स ऑफर करता है जो आपको वेबसाइट छोड़ने के बाद ट्रेक्स को कवर करने की सुविधा देता है। इसके लिए वह उन ट्रेकर्स और कुकीज को रोक देता जो आपकी ब्राउज़िंग पर नजर रखते हैं। और सबसे बड़ी खास बात ये है की आपके वेबसाइट बंद करते ही पूरी ब्राउज़िंग हिस्ट्री की डिटेल अपने आप हटा देता है, और सबसे अच्छी बाद बैकग्राउंड प्लगिन को रोक कर आपको फ़ास्ट ब्राउज़िंग का अनुभव देता है।
Firefox Focus
आपको जो भी ब्राउज़र अच्छा लगे वो इंस्टाल कर सकते हैं, डाउनलोड लिंक नाम में ही है।
अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें, धन्यवाद।

18 सितंबर 2018

ऐसे सुधारें एंड्राइड स्मार्टफोन की परफोर्मेंस


नमस्कार दोस्तों! आज के समय अधिकतर लोगों के पास एंड्राइड स्मार्टफोन है,और क्यों ना हो बहुत सारी सुविधा जो मिलती है। लेकिन सुविधा के साथ-साथ समस्या भी आती है, कोई भी एंड्राइड स्मार्टफोन 6 से 12 महीने इस्तेमाल होने के बाद हेंग होने लगता है। ये समस्या आप को भी आई होगी की कोई एप खोल रहें है और उसी समय आपका स्मार्टफोन हेंग हो जाता है, उस समय वाकई गुस्सा भी बहुत आता है। आपको लगने लगता है आपका स्मार्टफोन बेकार हो गया और नया लेना पड़ेगा। लेकिन जरा ठहरें नए स्मार्टफोन के हजारों रूपये लगाने से पहले अपने स्मार्टफोन की परफोर्मेंस सुधारें।

एंड्राइड स्मार्टफोन की परफोर्मेंस सुधारने के उपाय।


1. विजेट्स को हटायें - आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पे लगे हुए फालतू के विजेट्स हटा दें, क्योंकि ये बैकग्राउंड में एप्स को ऑपन रखते हैं और सिस्टम रिसोर्स पर कब्जा भी कर लेते है। यदि आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर बहुत सारे विजेट्स है तो आप उनको हटा के परफोर्मेंस में सुधार ला सकते हैं।

2. एप अनइनस्टॉल/डिसेबल करना - जितने भी एप्स आप इनस्टॉल करोगे, बैकग्राउंड में उतने ही प्रोसेस रन होने लगते है, जिससे सीपीयू पर लोड आ जाता है। इसकी वजह से फोन स्लो होने लगता है, कई बार इसी कारण से फोन गर्म भी होने लगता है। इसके कर्ण बैटरी की उम्र भी घटती है। इसलिए आप नियमित इस्तेमाल होने वाली एप्स ही इंस्टाल रखें बाकि को अनइनस्टॉल कर दें, चाहे वो एप फेसबुक या वाट्सएप ही क्यों ना हो। और दुसरी बात आपके फोन में कुछ ऐसी प्रीइनस्टॉल एप्स भी होती है जिसका इस्तेमाल हम कभी नहीं करते तो ऐसी एप्स को सेटिंग में जाके डिसेबल कर दें।

3. स्टोरेज स्पेस को खाली करें - कुछ एंड्राइड एप्स स्पीड के लिए डेटा कैश पे निर्भर होती है, लेकिन फोन में स्पेस कम होने की वजह से स्पीड में कमी आ जाती है,फोन की स्टोरेज फ्री रख कर फोन की परफोर्मेस सुधार सकते हैं। अगर आप स्टोरेज को फ्री करने के लिए एप हटाना नहीं चाहते और फोटो विडिओ को क्लाउड स्टोरेज पे अपलोड नहीं करना चाहते तो डेटा कैश को क्लियर करके फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं। इसके लिए फोन की सेटिंग में स्टोरेज सेक्शन में जाकर डेटा टेप करके क्लियर या ओके पर क्लीक करें। इससे हर एप का सेव डाटा हट जायेगा और फोन का कुछ सुधार होगा। अगर आप मैनुअली ये सब नही करना चाहते तो क्लीन मास्टर एप इस्तेमाल करें वो आपके फोन के फालतू का टेम्परेरी डाटा अपने आप साफ़ कर देगी, और स्पीड भी बढ़ा देगी।

4. हमेशां फ़ास्ट मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करें - माइक्रो एसडी कार्ड पर एप्स हमेशां स्लो ही चलेगी, जिससे आपका फोन का स्लो होना स्वभाविक है। लेकिन कुछ एप्स कभी-कभी फोन के तेज इंटरनल स्टोरेज की बजाय माइक्रो एसडी कार्ड पर ही अपना डेटा सेव करती है। इसलिए अपने स्मार्टफोन की परफोर्मेंस को बढ़ाने के लिए फ़ास्ट मेमोरी कार्ड ही इस्तेमाल करना चाहिए जैसे युएचएस स्पीड क्लास 3 (u-3) का कार्ड इस्तेमाल करें। इस कार्ड की स्पीड रेंक आप अंतर्जाल पे तलाश कर सकते हैं।

इन सभी उपायों से ज्यादा तो नही लेकिन आपके एंड्राइड स्मार्टफोन की क्षमता 70% बढ़ जाएगी।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें, धन्यवाद।

13 सितंबर 2018

ऑनलाइन कमायें 5000 रूपये महिना, सिर्फ रोज आधा घंटे का वक्त दे।

OneAd
OneAd

नमस्कार मित्रों, स्वागत है आपका अपना अंतर्जाल पे। 

आज का विषय है ऑनलाइन रूपये कैसे कमायें ? 

मित्रों फेसबुक और वाट्सएप्प पे रोज हम ऑनलाइन रहते ही हैं बस इनका सदुपयोग कीजिये। इंटरनेट पे बहुत सी एप है जो रूपये कमाने का वादा करती है, जिनमे से कुछ फेक है और कुछ सही है। अंतर्जाल पे विचरण करते हुए मुझे एक एप मिली जिसका रिव्यू मैंने पढ़ा फिर सोचा की ये एप भी फेक होगी और मैंने इंस्टाल करने का इरादा त्याग दिया। लेकिन कुछ दिनों बाद मुझसे रहा नहीं गया और मैंने आखिर वो एप इंस्टाल कर ही ली। ये एप एंड्राइड के लिए थी, इंस्टाल करके रजिस्टर क्या तो इसमें मुझे 3 रूपये प्राप्त हुए, उसके बाद एप के सहायता केंद्र में गया कुछ सहायता ली और एप को दिन में 30 मिनट का समय देने लगा आप विश्वास नहीं करेंगे 1 महीने में इस एप से मैंने 5000 रूपये कमा लिए, वो भी सिर्फ दिन का आधा घंटा एप को समर्पित करके। 

आप जरुर जानना चाहेंगे वो एप कौनसी है ? तो मित्रों वो एप है OneAd, इस एप को अधिकतर मित्र पहले ही इस्तेमाल कर चुके हैं वो जानते है की बहुत ही आसानी से इस एप से रुपया कमाया जा सकता है। 

 आपको क्या करना है? 

1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करके एप इंस्टाल करें फिर अपने वाट्सएप नम्बर से रजिस्टर करें। 
2. अब आप अपने दोस्तों को इनवाइट करें रेफ़रर कोड डालने को कहें। 
3. अपने हर दोस्त को कहे कि कम से कम 10 सदस्य अपने नीचे एड करे। और उन 10 को कहे कि अपने नीचे कम से कम 10 सदस्य एड करे। 10 सदस्य एड करना मुश्किल नहीं है इतने तो आपके दोस्त या परिवार में ही मिल जाएंगे, इस तरह श्रृंखला बनती जाएगी और आपके खाते में बैलेंस बढ़ता जाएगा। 10 स्टेज तक आप पैसा कमाते रहेंगे। 
4. स्पीनर का विकल्प भी है इसमे उससे भी आप रुपए कमा सकते है। 
5. अपनी प्रोफाइल में जाएँ वहां अपनी बेंक डिटेल एड करें। 

बस रूल फॉलो कीजिये और ऑनलाइन कमाएं। 

मित्रों ये लॉक स्क्रीन एप है, इसका लॉक बन्द ना करें। आपको कुछ नहीं करना बस रोज एप ओपन करना है और रेफ़रर कोड शेयर करना है। कमाए हुए रुपये आप बैंक अकाउंट और पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं। शॉपिंग भी कर सकते है। कोई फेक नहीं है एक बार ट्राई जरूर करें। अधिक जानकारी के लिए एप में दिए गए सहायता वीडियो को देखें, आसानी से समझ आ जायेगा। और हाँ जरूरी नहीं की सिर्फ 5000 ही आप प्रत्येक महिना कमां सकेंगे, जैसे-जैसे आपके सदस्य बढ़ते जायेंगे आपके रूपये भी बढ़ते जायेंगे। 

एप हमें रुपया क्यों देती है? 
क्योंकि ये एप एक एडवर्टाइज एप है, और जो एड ये एप हमे दिखाती है उन एप्स डेवलपर से रुपया लेती है उसी में से कुछ मुनाफा हमें देती है।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें.. धन्यवाद।

28 दिसंबर 2013

सन 2013 की 5 लोकप्रिय स्मार्टफोन एप्स।

नमस्कार मित्रों, क्या आप जानते हैं मोबाइल की दुनिया में  साल 2013 स्मार्टफोन एप्स के नाम रहा। यूजर्स ने कई यूटिलिटी, गेम्स और सोशल नेटवर्किंग से जुड़े एप को डाउनलोड किया। इस साल साल यूजर्स में कौन-कौनसी एप लोकप्रिय हुयी यही बताने की कोशिश कर रहा हूँ। आईये डालते हैं एक नजर ...

1. बीबीएम



 
बीबीएम

26 अक्तूबर 2013

एंड्रॉयड के लिए बैटरी गुरु।


snapdragon


नमस्कार मित्रों,  कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में क्वेल्कोम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर होता है। इनमे से कई फोन कम बैटरी बैकअप कि समस्या से परेशान रहते हैं। इसे जांचने के लिए आप स्नेपड्रैगन बैटरी गुरु एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एंड्रॉयड के लिए बिलकुल मुफ्त है। 

30 सितंबर 2013

पावर कैम एप - फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए

 
power cam


आज अमूमन हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और फोटोग्राफी का शौक भी लगभग हर व्यक्ति को है, लेकिन यदि आप चाहते है की आपकी फोटो कुछ अलग तरीके से ली जाये या कुछ इफेक्ट्स डालें जाएँ तो हर स्मार्टफोन यूजर को 'पावरकैम' एप का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आईओएस (ios) और एंड्रॉयड के लिए बिलकुल मुफ्त है। इस एप में 60 आकर्षक इफेक्ट्स है। इन इफेक्ट्स की मदद से आप आसानी से फोटो को शानदार बना सकते हैं। यह फोटो क्लिक करने से इफेक्ट का लाइव प्रिव्यू दिखाता है। इस एप की मदद से आप फोटो को मल्टीपल सोशल नेटवर्क पर शेयर भी कर सकते हैं।
 

आईओएस के लिए एप यहाँ से डाउनलोड करें। और

एंड्रॉयड के लिए एप यहाँ से डाउनलोड करें या फिर अपने मोब में दिए प्ले स्टोर में पावर कैम एप को सर्च कर डाउनलोड करें।


आज बस इतना ही धन्यवाद, मिलते है अगली बार कुछ खास पोस्ट के साथ।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें.. धन्यवाद..

21 जून 2013

अब पोस्ट को बनाये और दिलचस्प

textgram

नमस्कार मित्रों, कई दिनों बाद हाजिर हुआ हूँ आपके लिए एंड्रॉयड के लिए एक मस्त सी एप लेकर, अगर आप स्मार्टफोन पर फेसबुक या ट्विटर इस्तेमाल करते है तो आप अपनी पोस्ट को दिलचस्प बनाने की कोशिश भी करते होंगे। इस काम में टेक्स्टग्राम (textgram)  एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकती है। इसमें आपको कम्पोज बॉक्स में टेक्स्ट टाईप या पेस्ट करना होगा और उसके बाद आप पोस्ट के अनुरूप इमेज चुन सकते हैं। आप चाहें तो टेक्स्ट का फॉण्ट और रंग भी बदल सकते हैं। आप टेक्स्ट को उल्टा कर सकते है, उसकी छांया बना सकते हैं। इससे आपकी पोस्ट और भी शानदार नजर आएगी।

इसके बाद आप अपनी मनचाही सोशल नेटवर्किंग साईट पर इसे शेयर कर सकते हैं। इस एप में एक साथ कई सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर शेयरिंग नहीं की जा सकती पर पोस्ट को लाजवाब और दिलचस्प बनाने के लिए इसे जरुर आजमा कर देखें!   

इसे डाउनलोड करने के लिए अपने मोब. से प्ले स्टोर में जाएँ और सर्च करें textgram या फिर इस लिंक से डाउनलोड करें।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

12 मई 2013

एंड्रॉयड OS मोबाइल के लिए खास एप्प


Swiss Army Knife
Swiss Army Knife

नमस्कार मित्रों, यदि आपके पास एंड्रॉयड OS का मोबाइल (स्मार्टफोन) है तो स्विस आर्मी नाइफ (Swiss Army Knife) नामक एप्प आपके लिए बहुत काम कि है, इसमें फ्लेशलाइट, एक रूलर, एक टाइमर, एक स्टॉपवॉच, एक कम्पास, एक बबल, एक साइंटिफिक कैलकुलेटर, एक मेग्निफाइंग ग्लास इसके लिए आपके मोबाइल में Android 2.2+ होना जरुरी है और एक मिरर है, इसके लिए Android 2.3+ और फ्रंट कैमरा जरुरी है।

इस सभी चीजों से आप जो चाहें कर सकते हैं ये सभी ऐसी चीजें है, जिनकी जरुरत अक्सर इंसान को पड़ती है, एक ही जगह पर इन सभी चीजों का होना काफी अच्छा है, डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल से play store जाएँ, या फिर इस लिंक पर।
मुझे आशा है आपको ये एप्प बहुत पसंद आएगी।

आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

01 जनवरी 2013

एंड्रॉइड फोन को मैनेज (व्यवस्थित) कीजिये ..


मित्रों नमस्कार, नववर्ष की शुरुआत के साथ हि आज से एक और श्रेणी को स्टार्ट किया है जो एंड्रॉइड से सबंधित है, इसमें आपको एंड्रॉइड फोन से सबंधित तमाम उपयोगी एप्स और सॉफ्टवेयर  मिलेंगे , 

इसी श्रेणी में पेश है एंड्रॉइड के लिए सबसे पहला उपयोगी टूल,  

अगर आपके पास एंड्रॉइड फोन है तो, इसमें कई एप्स भी होंगे! ऐसे में कई बार फोन में मौजूद कंटेंट को मैनेज करने में काफी दिक्कतें आती है, लेकिन इस काम में स्नेप मी 
नामक एक एप्प आपकी मदद कर सकती है, इसे डाउनलोड करके आप एंड्रॉइड फोन का सारा कंटेंट मैनेज कर सकते हैं,  इसमें आप मल्टीमीडिया फाइल्स, इन्बोक्स और कॉन्टेक्ट लिस्ट को मैनेज कर सकते हैं, यदि आप अपने फोन को कंप्यूटर से जोड़ना चाहते है तो आप इस एप्प की मदद ले सकते हैं, दोनों डिवाइस को आपस में जोड़कर आप आसानी से डाटा देख सकते हैं

इसमें किसी भी कॉन्टेक्ट पर क्लीक करने पर आप उसे भेजे गए सारे मैसेज एक बार में देख सकते हैं, बहुत हि उपयोगी एप्प है इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है..

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक भी करें.. धन्यवाद..
loading...