Hindi Tech Blog

ट्रिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ट्रिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

04 नवंबर 2018

एक ही ब्राउजर पर एक ही समय में चलाएँ दो व्हाट्सऐप अकाउंट।

Use dual whatsapp account on computer.
व्हाट्सऐप

नमस्कार मित्रों, स्वागत है आपका अपना अंतर्जाल पे। मित्रों एक ही मोबाइल पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने के तरीके हम सब जानते हैं, और इसके कई तरीके हैं। लेकिन जब आपको वेब व्हाट्सऐप चलाना हो और वो भी दो अकाउंट, तो ज्यादतर उपयोगकर्ता नहीं चला पाते क्योंकि अधिकतर उपयोगकर्ता को इसके बारे में जानकारी भी नहीं है।

आज इस छोटे से लेख के माध्यम से आपको एक ही समय में एक ही ब्राउज़र पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने का तरीका बता रहा हूँ। जिसका उपयोग कर आप एक ही ब्राउजर से दो व्हाट्सऐप अकाउंट एक्सेस कर सकेंगे।

ब्राउज़र पर एक ही समय पर दो अकाउंट एक साथ इस्तेमाल करने के लिए आपको निम्न चरण अपनाने होंगे -:

* सबसे पहले आप कंप्यूटर का ब्राउज़र ऑपन करें फिर वेब व्हाट्सऐप की साईट ऑपन करें, वेब व्हाट्सऐप का एड्रेस तो आपको पता ही होगा, नहीं पता है तो टाइप करें -> https://web.whatsapp.com

* अपने अपने मोबाइल में व्हाट्सऐप ऑपन करें, और दाहिने तरफ के तीन डॉट्स पर ओके करें।

WhatsApp Mobile Menu
WhatsApp Menu

* अब जो मेन्यु खुले उसमे से  WhatsAppWeb को सिलेक्ट करें, अब आपके मोबाइल में क्यूआर स्कैनर खुल जायेगा। (आपके मोबाइल में भी इंटरनेट ऑन होना चाहिए।)

* अब आप कंप्यूटर ब्राउज़र में दिख रहे क्यूआर कॉड को स्कैन करें, क्यूआर कोड सही स्कैन होते ही आपका व्हाट्सऐप कंप्यूटर ब्राउज़र में खुल जायेगा।

* अब दूसरे व्हाट्सऐप अकाउंट को चलाने के लिए उसी ब्राउजर में एक और टेब खोलें और टाइप करें https://dyn.web.whatsapp.com  अब आपको एक क्यूआर कॉड दिखाई देगा।

* अब दूसरे व्हाट्सऐप अकाउंट, जो आपको चलाना है को स्कैन करें। स्कैन का तरीका आप पढ़ चुके हैं वही होगा। सही तरीके से क्यूआर कोड स्कैन होते ही आपका दूसरा व्हाट्सऐप अकाउंट भी उसी ब्राउजर पर ऑपन हो जाएगा, इस तरह आप एक ही समय में दोनों अकाउंट को एक साथ चला सकते है।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

25 फ़रवरी 2014

समयावधि पूरी होने के बाद भी बदलें अपना फेसबुक प्रोफाइल नेम।


Change-Facebook-Profile-Name Add caption


नमस्कार मित्रों,
बहुत से फेसबुक यूजर को ये समस्या रहती है की वो अपना प्रोफाइल नेम बदलना चाहते है लेकिन बदल नहीं पाते,क्योंकि फेसबुक के नियम और शर्तों अनुसार आपके प्रोफाइल नेम को बदलने की अनुमति सिर्फ 5 बार मिलती है। और कई बार ऐसा होता है की आपने नई आईडी बनाई और अपना प्रोफाइल नेम किसी स्पेशल करेक्टर में लिख दिया तो वो नाम आपका स्थाई रह जाता है क्योंकि ऐसे नाम फेसबुक की शर्तों के अनुसार फेक होते हैं। अब आपका नाम बदलने में परेशानी हो रही है तो उपरोक्त कारणों में से एक कारण हो सकता है।

वैसे फेसबुक में हर चीज की एक लिमिट है जैसे -: यूजर नेम आप 1 बार ही बदल सकते हैं चांहे वो ग्रुप का यूजर नेम हो या पेज का यूजर नेम हो। 200 लाइक होने के बाद आप पेज का नाम नहीं बदल सकते। ऐसा कुछ फेसबुक के नियम और शर्तों में लिखा हुआ है।

चलो छोड़ो यार इस बात को, हम मुख्य बिंदु पर आते हैं,कि फेसबुक प्रोफाइल नेम को लिमिट पूरी होने के बाद भी कैसे बदला जाए। तो इसके लिए आपको यहाँ क्लिक करना होगा, इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें एक फॉर्म होगा। उस फॉर्म को भरें अपनी सारी जानकारी सही लिखें और फोटो वेरिफिकेशन के लिए सरकार द्वारा जारी प्रमाण कोई भी प्रमाण पत्र स्केन करके अपलोड करें, अपलोड समाप्त होने के बाद, अंत में "send" बटन पर क्लिक करें। आपकी रिक्वेस्ट फेसबुक को पहुँच जायेगी 4 या 5 दिन में आपका नाम बदल जायेगा।

जरूरी बात -: अपने प्रोफाइल नाम बदलने की रिक्वेस्ट सेंड करने से पहले कृपया अपनी प्रोफाइल फोटो रियल अवश्य लगा ले ये आपके नाम को जल्दी बदलने में सहायक रहेगी।

फेसबुक से सबंधित अन्य टिप्स और ट्रिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लीक करें अभी। यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आज इसे फेसबुक पे शेयर कर दो,कई लोगो का भला हो जायेगा। धन्यवाद।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें.. धन्यवाद।

14 फ़रवरी 2014

अपने फेसबुक पेज को बनाये वेबसाइट


sitefly


नमस्कार मित्रों, क्या आपने फेसबुक पर पेज बना रखा है, यदि हाँ तो उस पेज को आप आसानी से वेबसाइट में बदल सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है। 
अंतर्जाल पर ऐसी ढेरों साईट मौजूद है जिसके जरिये आप अपने फेसबुक पेज को वेबसाइट में बदल सकते है। लेकिन सबसे आसान तरीका साईट फ्लाई नामक वेबसाइट का है। अपने फेसबुक पेज को वेबसाइट में बदलने के लिए यहाँ क्लीक करें।


अब यहाँ आपको फेसबुक अकाउंट से लोगिन करना पड़ेगा। इसके बाद आप अपने उस फेसबुक पेज को चुनिए जिसे आप वेबसाइट में बदलना चाहते है।  फिर कुछ ही देर में आपका पेज वेबसाइट के रूप में बदल जायेगा, यहाँ आप वेबसाइट को एडिट भी कर सकते हैं, अच्छे-अच्छे डिजायन भी चुन सकते हैं। मैंने एक पेज की वेबसाइट बनाकर देखी है बहुत अच्छी बनती है। तो आप भी अभी अपने फेसबुक पेज को वेबसाइट बना लें।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें.. धन्यवाद।

28 सितंबर 2013

क्या आप अपना ईमेल ट्रैक करना चाहते हैं ?

क्या आप अपना ईमेल ट्रैक करना चाहते हैं



मित्रों यदि आप ये जानना चाहते है की आपका भेजा हुआ ईमेल खोला गया या नहीं  या फिर कब खोला गया तो इसके लिए मैं आपको दो तरीके बताता हूँ।

एम्बेडेड ए कोड

अगर आप पता करना चाहते हैं की आपका ई मेल खोला गया या नहीं, तो आप ऐसी सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपको मेल भेजने से पहले एक कोड जोड़ना होगा। इसके लिए आपको www.spypig.com पर जाना होगा। इसमें एक ट्रेकिंग इमेज जनरेट होगी। आपको सिर्फ जनरेट इमेज कोपी करके इसे मैसेज बोडी में पेस्ट करना होगा। जब आपका मेल सामने वाला  खोलेगा तो आपको नोटिफिकेशन मेल मिलेगा। www.whoreadme.com और www.getnotify.com भी यही काम करती है ।


एड-ऑन का इस्तेमाल


फ़ायरफ़ॉक्स और गूगल क्रोम यूजर्स एक एड ऑन इंस्टाल कर सकते हैं, जो जीमेल के साथ इन्टीग्रेट होकर ट्रैकिंग कर सकता है। इसके लिए www.bana-natag.com और  www.rightinbox.com की मदद ले सकते हैं। दोनों वेबसाइट यह पता कर सकती है की आपके द्वारा भेजा गया मेल कब खोला गया और कितनी बार एम्बेडेड लिंक पर क्लिक किया गया। दोनों सर्विसेज में एक मुफ्त प्लान है। बनानाटैग में 5 मेल्स/प्रतिदिन और राइटइनबॉक्स के लिए 10 मेल्स/प्रतिमाह मुफ्त है।

आज बस इतना ही फिर मिलते है कुछ अलग सी पोस्ट लेकर, धन्यवाद।



अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

30 मई 2013

अपने इन्टरनेट की गति बढ़ाएं DNS cache को हटाकर

flushdns
flushdns

DNS cache को ऑपरेटिंग सिस्टम स्वतः ही स्टोर करता रहता है वो इसलिए की पहले जो साइट्स आपने अपने कंप्यूटर पर खोली है, दुबारा खोलने पर वो जल्दी खुल जाएँ। हांलाकि ये बहुत उपयोगी है पर इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि इसकी वजह से किसी वेबसाइट का पुराना वर्जन खुलना, ब्राउजिंग की गति कम होना आदि। इसलिए समय-समय पर इसे हटाना बहुत जरुरी है। इसे आप तब भी प्रयोग कर सकते हैं जब आपके इन्टरनेट कि स्पीड कम होने लगे।

DNS cache को कैसे हटाये?

इसको हटाने का साधारण सा तरीका है -->
अपने कीबोर्ड से विंडो Key+R दबाएँ,
अब रन बॉक्स खुलेगा इसमें टाइप करें CMD और ओके करें,
अब कमांड प्रोम्प्ट खुलेगा, इसमें टाइप करें ipconfig /flushdns  और इंटर Key प्रेस कर दें,
कुछ हि समय में DNS cache हट जायेगा ..

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

05 मई 2013

विंडो एक्स पी (win xp) कि कुछ मजेदार ट्रिक



आज रविवार है तो कुछ मनोरंजन वाली ट्रिक हो जाये।

ट्रिक न. 1
------------

विंडोज XP के गेम Solitaire का सीक्रेट फंडा अभी ट्राई करे।

स्टर्ट मेनू से आल प्रोग्राम में जाएँ।
फिर गेम्स मे से Solitaire ओपन करे।
अब Alt + Shift + 2 बटन प्रेस करें आप बिना खेले ही जीत जाओगे..


ट्रिक न. 2
--------
---

विंडोज XP के गेम FreeCell का सीक्रेट फंडा अभी ट्राई करे।
स्टर्ट मेनू से आल प्रोग्राम में जाएँ
फिर गेम्स मे से FreeCell ओपन करे

अब Ctrl + Shift + F10 बटन प्रेस करें अब यहाँ से Abort पे क्लिक करें।
फिर किसी एक कार्ड को मूव करके देखो, किसी सही जगह पर ....
आप बिना खेले ही जीत जाओगे..

ट्रिक न. 3
--------
----
क्या माइक्रोसॉफ्ट एक्स पी विंडो का केलकुलेटर यहाँ फेल हो गया
अभी ट्राई करे...
जाएँ Start-->Run-->type Calc

और नीचे दी गई वेल्यु चेक कीजिये

2704/50 = 54.08 सही जवाब मिलेगा।
2704/51 = 53.01960784 सही जवाब मिलेगा।
2704/52 = यहाँ फेल है, आपको यहाँ जवाब नहीं मिलगा।
2704/53 = 51.01886792 सही जवाब मिलेगा।
2704/54 = 50.07407407 सही जवाब मिलेगा।

Microsoft Calculator Failed

ट्राई करके देखो अभी........

कुछ समझ आया क्या.???
2704, 52 का स्क्वायर (square) है तो 2704/52 करने पर रिजल्ट 52 ही आयेगा और आपको लगेगा कि कैलकुलेटर काम नहीं कर रहा है…।


ट्रिक न. 4
----------
एक क्लिक में समय और तिथि

नोटपैड या टेक्स्ट फाइल पर काम करते समय F5 'की' दबाकर जहाँ भी आवश्यकता हो,
तात्कालिक समय और तिथि टंकित की जा सकती है।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

09 मार्च 2013

ऐसे ओर्गेनाइज़ होगा आपका ई-मेल इनबॉक्स

otherinbox
otherinbox
जीमेल और कुछ दुसरी मेल सेवाएं आपको 'प्रायरिटी इनबॉक्स' की सुविधा तो देती है, लेकिन इनके लिए सेट्टिंग को समझ पाना आप यूजर के लिए थोडा मुश्किल है। यही वजह है की ज्यादातर यूजर्स अपने इनबॉक्स की मेल्स को सोर्ट करने के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं करते।

इन्टरनेट पर ऐसी कई साइट्स भी मौजूद है, जो आपके  लिए ई-मेल को सोर्ट करने और उन्हें श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग फोल्डर में सेव करने का काम आसानी से करती है। ऐसी साइट्स एक बार मेल अकाउंट का एक्सेस लेने के बाद उन्हें श्रेणीबद्ध रूप में बाँट देती है, 'अदरइनबॉक्स' वेबसाइट भी ओर्गेनाइज़र टूल की मदद से इनबॉक्स को ओर्गेनाइज़ कर देती है।


आपको देना होगा ई-मेल का एक्सेस

यह सुविधा एओएल, जीमेल, याहू और आइक्लाउड जैसे अकाउंट के लिए उपलब्ध है। इसके लिए सबसे पहले आपको निम्न वेब पते पर जाना होगा -:
http://otherinbox.com/organizer/
इसके बाद आप उस मेल विकल्प को चुनिए जिसे आप ओर्गेनाइज़ करना चाहते हैं, ई-मेल लोगिन करने के बाद या आपके इनबॉक्स की मेल्स को अलग-अलग डिफाल्ट फ़ोल्डर्स में सेव करना शुरू करता है। वेबसाइट न्यूज़लेटर भी भेजती है, ताकि पता चल सके की इसने आपकी मेल किस तरह सोर्ट की है।

 अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

27 फ़रवरी 2013

फेसबुक चेट और स्टेट्स के लिए स्माइली कोड

नमस्कार मित्रों, इतने दिनों मैं अपने व्यक्तिगत काम में व्यस्त था इसलिए समय नहीं निकाल पाया आज फ्री होते ही आपके लिए लाया हूँ फेसबुक से सबंधित आई मैजिक।  आज के समय फेसबुक अमूमन सभी इस्तेमाल करते है, और फेसबुक चेट का भी, और चेट में स्माइली का बहुत बड़ा योगदान होता है, जो बात हम लिखकर कहना चाहते है. वो बात हम स्माइली के जरिये जाहिर कर सकते है। वैसे फेसबुक चेट में स्माइली का ऑप्सन भी है लेकिन कुछ और भी कोड है जो निम्न चित्रानुसार है, ध्यान से देखने के लिए कृपया तस्वीर को सेव करें और फिर देखें।
fb chat code
fb chat code
दूसरी बात आप अपनी तस्वीर को भी स्माइली के रूप में  इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आपको यहाँ क्लीक करके एक वेबसाइट पर जाना होगा।  इसके बाद अपनी मनपसंद तस्वीर अपलोड करे, इसके बाद आपको एक कोड प्राप्त होगा उसे आप फेसबुक चेट में पेस्ट करें, और अपनी मनपसंद स्माइली को इस्तेमाल कर मित्रों को आश्चर्य में डालें।

और यदि आप फेसबुक स्टेट्स में भी कोई स्माइली डालना चाहते हैं तो निम्न कोड इस्तेमाल करें.. उदाहरण के लिए आप Alt की दबाएँ रखें और उसके साथ 1 दबाएँ फिर Alt की को छोड़ दें..आपको ☺ प्राप्त होगा।
ये कोड निम्न प्रकार है।
Alt + 1 ☺
Alt + 2 ☻
Alt + 3 ♥
Alt + 4 ♦
Alt + 5 ♣
Alt + 6 ♠
Alt + 7 •
Alt + 8 ◘
Alt + 9 ○
Alt + 10 ◙
Alt + 11 ♂
Alt + 12 ♀
Alt + 13 ♪
Alt + 14 ♫
Alt + 15 ☼
Alt + 16 ►
Alt + 17 ◄
Alt + 18 ↕
Alt + 19 ‼
Alt + 20 ¶
Alt + 21 §
Alt + 22 ▬
Alt + 23 ↨
Alt + 24 ↑
Alt + 25 ↓
Alt + 26 →
Alt + 27 ←
Alt + 28 ∟
Alt + 29 ↔
Alt + 30 ▲
Alt + 31 ▼
हो सकता है ये पोस्ट किसी को पसंद ना आये लेकिन जिसको फेसबुक चेट में स्माइली उपयोग करने का शौक है वो जरुर पसंद करेगा.. धन्यवाद,..

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

31 जनवरी 2013

फेसबुक अकाउंट को सेफ रखने का आसान सा उपाय

Easy Way to Keep a Facebook Account Safe
Facebook 
आजकल फेसबुक पर हेकर्स का आंतक सा छा रहा है इसलिए आपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए मैं कुछ टिप्स बता रहा हूँ, आप भी सोचेंगे आजकल फेसबुक से सम्बन्धित हि पोस्ट क्यों हो रही है इस ब्लॉग पर, लेकिन मैं बताना चाहुगा की ये मुझसे किसी दोस्त ने पूछा था फेसबुक सेफ्टी के बारे में।  मैंने सोचा इस पर एक पोस्ट हो जाये, अब जितना मुझे पता है उतना तो बता हि सकता हूँ। वैसे इसके बारे कुछ महीनो पहले भी बताया था।

अपने अकाउंट को सेफ रखने के उपाय 
  
सबसे पहली बात भूल कर भी किसी सरल से पासवर्ड का उपयोग मत करे।

विश्व में प्रचलित कॉमन पासवर्ड निम्न है -:
password, 

123456qwerty, 
12345678, 
abc123, 
qwerty, 
monkey,  
letmein, 
dragon, 
111111, 
baseball,  
iloveyou,  
trustno1, 
123456,  
sunshine, 
master, 
123123, 
welcome, 
shadow, 
ashley, 
football, 
jesus, 
michael, 
ninja, 
mustang, 
password1, 
admin123, 
kingkong,   etc.

उपरोक्त पासवर्ड भूलकर भी इस्तेमाल ना करें।

पासवर्ड हर सातवे आठवे दिन बदला करो और स्ट्रोंग पासवर्ड लगाया करो जैसे -: 


india@2013rajasthan or 2013@rajasthan2013 कहने का मतलब है की पासवर्ड में स्पेशल करेक्टर ज्यादा इस्तेमाल किया करो।

दूसरा तरीका ये है की अपना पासवर्ड शब्द न हो के पूरा वाक्य हो तो और भी अच्छा होगा


जैसे -: Your life is your message to the world 
अब इस वाक्य के हर शब्द के पहले अक्षर को लिख दो yliymttw ऐसे,
आप अपना कोई भी ऐसा वाक्य इस्तेमाल करें जो आप हमेशा याद रख सके, वाक्य के शब्द का हर पहला अक्षर जोड़कर अपना पासवर्ड बना लें।

अपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए निम्न स्टेप अपनाओ -:

१. सबसे पहले इस लिंक पे जाओ 
फिर यहाँ secure browsing को enable कर दो,

अब active Sessions के सामने edit पे क्लीक करो फिर वहां से सभी एक्टिव Sessions बंद कर दो।

२. अब अपना पासवर्ड बदलो,
    पासवर्ड बदलने के लिए यहाँ जाओ

३. अब इस लिंक पे जाओ,
    यहाँ Who can see my stuff? में Public या friends कर दो।
          Who can look me up? में सिर्फ friends कर दो।

४. अब इस लिंक पे जाओ  जाओ,

यहाँ Who can add things to my timeline? में friends कर दो।
Who can see things on my timeline? में friends of friends या friends कर दो।
How can I manage tags people add and tagging suggestions? में friends कर दो।

५. कोई यदि आपको ज्यादा तंग कर रहा है तो इस लिंक पे जाए और उस तंग करने वाले को ब्लॉक कर दो।


इन छोटे से उपायों से आप हेकर्स से बचे रहेंगे, वैसे जहाँ तक हो सके किसी संदिग्ध आई डी की रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें।  आशा है बताये गए उपाय आपके लिए लाभदायक साबित होंगे।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें,  धन्यवाद!

28 जनवरी 2013

फेसबुक पर GIF इमेज कैसे पोस्ट करें?

सबको पता है की फेसबुक पर ज्यादातर पोस्ट की जाने वाली तस्वीरे jpg, jpeg, png आदि फोर्मेट में हि होती है,
लेकिन यदि आप पोस्ट में GIF इमेज का प्रयोग करना चाहते हँ तो नहीं कर पाते GIF (Graphical Interchange Format)एनिमेटेड इमेज को कहा जाता है,
यदि आप इसका प्रयोग फेसबुक पर करना कहते है  तो निम्न तरीका अपनाएं...

1. सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को लोगिन करे और एनिमेटेड-पिक्चर एप्लीकेशन का पेज ओपन करें


फेसबुक


23 जनवरी 2013

लोकप्रिय उपकरणों (Devices) से कीजिये फेसबुक स्टेट्स अद्यतन (Update)

Facebook
Facebook

 क्या आप कुछ नया करना चाहते हैं, अपने फेसबुक दोस्तों को आश्चर्य में डालना चाहते है, तो कीजिये अपना स्टेट्स अपडेट लोकप्रिय डिवाइस के माध्यम से, इसके लिए आपको कोई डिवाइस नहीं खरीदनी पडेगी बस कुछ कोड से आपका काम हो जायेगा, जैसे यदि आप अपना स्टेट्स ब्लेक बेरी (BlackBerry) से अपडेट करना चाहते है तो सबसे पहले फेसबुक लोगिन करें फिर एड्रेस बार में निम्न एड्रेस पेस्ट करे और जहाँ YourAppID Here लिखा हुआ है वहाँ BlackBerry का कोड लगाये, BlackBerry का कोड नीचे दिया गया है, इसके बाद एंटर बटन दबा दें, फिर जो स्क्रीन आपके सामने आएगी उससे आप अपना स्टेट्स अपडेट करें,


http://www.facebook.com/dialog/feed?app_id=YourAppID Here&redirect_uri=https://www.facebook.com&to=&display=touch

यदि आप मित्र को कोई मेसेज भेजना चाहते है तो निम्न एड्रेस इस्तेमाल करे.

http://www.facebook.com/connect/prompt_feed.php?preview=true&display=touch&api_key=YourAppID&target_id=UserID

यहाँ YourAppID में आप निम्न मे से कोई भी डाल सकते है और जहाँ UserID लिखा हुआ है वहां में अपने मित्र की आई डी लिखे फिर एंटर करे अब आपके सामने एक नयी स्क्रीन आएगी, जिसमे आप मित्र को मेसेज कर सकते है...एक नए तरीके से ...

निम्न मे से कोई भी कोड इस्तेमाल करें और अपने मित्रों को आश्चर्य में डालें ....

All AppID

1. BlackBerry: 111498688870155

2. Sony Ericsson: 38125372145

3. Xbox LIVE: 5747726667

4. iPhone: 6628568379

5. Palm: 7081486362

6. iPad: 112930718741625

7. Nintendo: 236264753062118

8. Sony Xperia Arc S: 252515461517823

9. Samsung Galaxy Note: 386044018105699

10. Microsoft Zune: 23244056678669

11. iPod Nano: 142039005875499

12. Foursquare: 86734274142

13. Pokedex: de3da265cf6976745bb1d60a8c198151

14. Telegram: 140881489259157

15. Commodore 64: 138114659547999

16. Mystery Machine: 259314457416472

17. Samsung Galaxy S III: 381529308566525

18. Windows Phone: 7933375107

19. Facebook for Every Phone: 139682082719810

20. GoD: 256591344357588

21. Android: 882a8490361da98702bf97a021ddc14d

22. Playstation 3 (PSP): 130263630347328

23. Message in a Bottle: 123903037653697

24. McDonald’s: 273378119344121

25. Microwave: 0a5266c8844a1b09211e7eb38242ac2f

26. Gameboy Color: 180700501993189

27. Glade Air Freshner: 4aeb4db2e8df1cdb7f952b2269afb560

28. Smoke Signal: 134138923334682

29. TARDIS: 200439256674396

30. Pip Boy: 142806259133078

31. Ansible: 185474028180003

32. Head Antenna: 221107014598348

33. Fedex: 232029733497914

34. UPS: 258012620879655

35. Friendster: 247310815280913

36. Zombocom: 195518590504787

37. Postcard: 213487932030106

38. The Event Horizon: 119999311425820

39. Magic: 181277448602956

40. The Laughing Man: 222077737828487

41. Hogwarts: 2dc1d3004dbc4a67c4b552be3c25ccb0

42. Telekinesis: 224139600960217

43. The Moon: 221826277855257

44. Microsoft Excel: 242740155751069

45. Vibrator: eb4c6d1a60e19a7795da501e1f468035

46. Lamp: 230755826955133

47. Minecraft: 231623746870852

48. Post-It Note: 115227201900831

49. Pony Express: 186359518090057

50. HMCS Belafonte: 222345601140304

51. Linux Ubuntu: 220593361311050

52. iPhone 5G: 211333348912523

53. Heaven: 245437548809330

54. NASA Satellite: 31d608d30292175bf7703149699ccb39





ये भी पढ़े इस ट्रिक से कीजिये अपने फेसबुक का स्टेट्स अद्यतन (अपडेट) वो भी रिक्त (ईम्प्टी)

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

05 जनवरी 2013

कीजिये अपने कंप्यूटर BIOS को पासवर्ड प्रोटेक्ट




१. यदि अपने अपना कंप्यूटर स्टार्ट किया हुआ है तो, सबसे अपने कंप्यूटर को reboot कीजिये. जैसे ही आपका स्क्रीन ऑन हो DEL की प्रेस कीजिये..
२. आपका कंप्यूटर, BIOS सेटअप में प्रवेश कर जायेगा. पेज के ऊपर में 6 आप्शन होंगे उसमे एक होगा - SECURITY
३. आप उस SECURITY आप्शन को सेलेक्ट कर लीजिये,  अब आपका पेज एक इमेज की तरह आएगा. जहा दो आप्शन होंगे..
४. अब यूजर पासवर्ड (USER PASSWORD) को सेलेक्ट कर लीजिये. अब एक पासवर्ड बनाइये जो exact "8" डिजिट का होना चाहिए, ज्यादातर BIOS पासवर्ड 8 डिजिट के ही होते है, ये पासवर्ड आपको किसी हाल में भूलना नहीं चाहिए..
५. अब वो पासवर्ड यहाँ इंटर कीजिये. सिस्टम फिर आपसे कन्फर्म पासवर्ड बोलेगा..
६. अब आप F10 की दबा कर सेव और एक्सिट कर जाइये. और सिस्टम को रिबूट होने दीजिये..
७. इस तरह हो गया आपका BIOS पासवर्ड प्रोटेक्टेड.

नोट: १. यदि आप अपना BIOS पासवर्ड भूल जाते है तो अपना motherboard manual पढ़िए, या फिर BIOS manufacturer के वेबसाइट पर जाइये...
२. अधिकतर BIOS में इंटर करने के लिए DEL की प्रेस करते है, लेकिन आजकल के system के BIOS में जाने के लिए F2 या F10 प्रेस करते है..
   पता करने के लिए "motherboard manual " पढ़िए...

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक भी करें.. धन्यवाद..

31 दिसंबर 2012

आप कितने वर्ष के हो चुके है...





नीचे दिए गए फार्म में अपनी डीटेल भरिये और देखिये जादू...
 
आपके जन्म का साल महीना तारीख घंटा मिनट सेकंड
बिलकुल सही साधारण




  • .
  • आप ... ...वर्ष




  • .
  • या  ... ...दिन




  • .
  • या  ... ...घंटा




  • .
  • या  ... ...मिनट




  • .
  • या  ... ...सेकंड
    के हो चुके हैं. -->

    अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक भी करें.. धन्यवाद..

    12 दिसंबर 2012

    इस ट्रिक से कीजिये अपने फेसबुक का स्टेट्स अद्यतन (अपडेट) वो भी रिक्त (ईम्प्टी)




    क्या आप कुछ अलग करना चाहते हैं???
    आप अपने मित्रों को इस छोटी सी ट्रिक से आश्चर्य में डाल सकते हैं!!!

    इस ट्रिक से कीजिये अपने फेसबुक का स्टेट्स अद्यतन (अपडेट) वो भी रिक्त (ईम्प्टी)

    सबसे पहले अपने खाते में प्रवेश(लॉग इन) कीजिये
    फिर स्टेट्स अपडेट में जाईये....
    फिर alt की को कीबोर्ड से दबाये रखें और लिखे 0173
    फिर alt की को छोड़ दें...
    अब post बटन पर क्लीक कर दें...
    आप देखेंगे की आपका स्टेट्स रिक्त अद्यतन हुआ है..
    यही ट्रिक फेसबुक पर आप कमेन्ट करते हुए भी आजमा सकते हैं..


    कैसी लगी आपको ये ट्रिक.....

    11 दिसंबर 2012

    फाइल फॉर्मेट बदलें आसानी से

    अगर आपको किसी ने ई-मेल के जरिए कोई फाइल भेजी है और आपके पास उसे खोलने के लिए जरुरी सोफ्टवेयर नहीं है, तो आप परेशान हो जाते हैं सामने वाले उस फोर्मेट में फाइल भेजने वाले के लिए कहते हैं, जो सोफ्टवेयर आपके पास उपलब्ध है...




    ऐसा अक्सर म्यूजिक फाइल्स के साथ भी होता है, जो आपने म्यूजिक डाउनलोड किया है, वह किसी और फोर्मेट में है और आपके पास उसे चलाने के लिए कोई और सोफ्टवेयर है, ऐसे में आप एक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं इस वेबसाइट का नाम है ऑनलाइन कनवर्टर इस वेबसाइट पर आप अपना मनपसन्द फोर्मेट चुन सकते हैं और उस फोर्मेट में अपनी फाइल को बदल सकते हैं, इस पर काम करना बहुत ही आसान है...

    कई बार फाइल कन्वर्ट होने में समय लग सकता है, पर इसके परिणाम बहुत ही अच्छे होते हैं, इसमें आप इमेज और विडियो फोर्मेट भी आसानी से बदल सकते है...


    वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे...

    04 दिसंबर 2012

    क्यों होते हैं फेसबुक प्रोफाइल हैक?



    इन दिनों फेसबुक यूजर्स के लिए हैकिंग की समस्या आम हो गई है।
    पिछले दिनों बेंगलुरु में तकरीबन दो लाख फेसबुक यूजर्स इसके शिकार हुए हैं। ज्यादातर फेसबुक यूजर की समस्या है कि या तो उनका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है या उनकी वॉल पर किसी ने कोई भी सामग्री पोस्ट कर दी है।

    अकाउंट हैक की कोशिश उन यूजर के साथ ज्यादा हो रही है जिन्हें कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज कम है या जो अपना पासवर्ड बदलते ही नहीं हैं। विशेषज्ञों की राय है कि इन समस्याओं से बचने के लिए कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज रखना जरूरी है ताकि कोई भी वायरस या गलत सामग्री को खोलने से पहले आप एक बार जरूर सोचें।

    अकाउंट हैक होने के मामले ज्यादा

    दूसरे का अकाउंट हैक करने जैसे मामले इन दिनों ज्यादा होने लगे हैं। इसमें दो चीजें मुख्य हैं- पहला किसी व्यक्ति का अकाउंट बना हुआ है और कोई अन्य व्यक्ति उसके अकाउंट पर अश्लील फोटो या मैसेज डाल देता है। या फिर दूसरे व्यक्ति के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाना। लोग फर्जी आईडी बनाकर दोस्तों को जो़ड़ने का प्रयास करते हैं और जब ज्यादा दोस्त जु़ड़ जाते हैं तो फिर उन्हें अश्लील फोटो और मैसेज डाल देते हैं। इससे आपकी फेसबुक फ्रेंड्स के सामने गलत इमेज बनती है।

    सोशल नेटवर्किंग का चलन

    आईटी एक्सपर्ट मानते हैं कि आजकल सोशल नेटवर्किंग का चलन ज्यादा हो गया है। कोई भी व्यक्ति इंटरनेट न जानते हुए फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग करने लगता है। उन व्यक्तियों को बेसिक कम्प्यूटर नॉलेज होना बहुत जरूरी है उसके बाद ही उन्हें इंटरनेट का प्रयोग करना चाहिए।

    बचने के तरीके

    - किसी दोस्तों की तरफ से मैसेज आता है तो उसे प़ढ़कर व समझकर ही क्लिक करें क्योंकि उसमें वायरस हो सकता है।
    यदि समझ नहीं आए तो उसे डिलीट कर दें। या फिर तुरंत ही उस व्यक्ति को सूचित करें जिसके अकाउंट से वॉल पर पोस्ट हुआ है।
    - ई-मेल पर कोई लिंक आती है तो उसे भी क्लिक न करें।
    - फेसबुक एप्लीकेशन यूज कर रहे हैं तो पहले परमिशन मांगी जाती है यहां यह जान लें कि सामने वाला क्या-क्या जानकारी हमारी प्रोफाइल से ले सकता है।
    - यदि सामने वाला यूजर डिटेल में जानकारी लेता है तो उस एप्लीकेशन को यूज करने से बचें।
    - यदि आप फेसबुक वॉल पर कोई ऐसा फोटो देखते हैं जो गलत है या अच्छा नहीं है तो आप उस फोटो और मैसेज को रिपोर्ट एब्यूस पर क्लिक कर दीजिए। यदि फेसबुक टीम को लगेगा कि इस फोटो और मैसेज को ज्यादा लोग एब्यूज मार्क कर रहे हैं तो वे इन्हें हटा देते हैं।
    - यदि किसी व्यक्ति का आईडी हैक हुआ है और हैकर उसकी प्रोफाइल का मिस यूज कर रहा है तो तुरंत ही पुलिस थाना और सायबर सेल के ऑफिस में शिकायत दर्ज करें।
    - फेसबुक यूजर प्रायवेसी सेटिंग एनेबल करें ताकि आप अपने प्रायवेट नेटवर्क मजबूत बना सकें ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी वॉल पर पोस्ट न कर पाए और न ही आपने जो पोस्ट किया है वह देख पाए।
    - अनवांटेड एप्लीकेशन को क्लिक न करें।
    - कोई एप्लीकेशन के माध्यम से आपको लिंक भेज रहा है तो उस एप्लीकेशन को भूल कर एड न करें।
    - साइटों पर फ्री में मिलने वाले एंटी-वायरस या फिर सॉफ्टवेयर लोड न करें।
    - किसी के खाते में अश्लील फोटो या वीडियो है तो उसे नहीं खोलें।

    ये आलेख मेरा नहीं है अंतर्जाल से लिया गया है बस आप लोगो में शेयर करने के लिए , यदि मूल लेखक को इससे आपति हो तो हटा दिया जायेगा... धन्यवाद

    24 नवंबर 2012

    13 अगस्त 2012

    एयरटेल फ्री इन्टरनेट ट्रिक अगस्त 2012



    एक्सेस पॉइंट - airtelgprs.com
    प्रोक्सी - clone99.com
    पोर्ट - 80
    होमपेज - http://google.com

    इस ट्रिक से आप रोजाना 250  एम बी डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं..

    25 जुलाई 2012

    एयरटेल फ्री इन्टरनेट ट्रिक जुलाई 2012




    एक्सेस पॉइंट  - airtelgprs.com
    प्रोक्सी - 208.53.161.44
    पोर्ट - 80
    होमपेज - http://203.115.112.5/index.php

    स्पीड 200 केबी/प्रतिसेकेंड
    डाउनलोड स्पीड 20 से 40 केबी/प्रतिसेकेंड
    ------------------------------------------------------------
    किसी भी समस्या के लिए मुझसे फेसबुक पर मिलें
    -------------------------------------------------------------

    02 जुलाई 2012

    एयरटेल फ्री इन्टरनेट ट्रिक जुलाई 2012

    नई सेटिंग बनाये

    प्रोक्सी - 208.53.161.44
    पोर्ट - 80
    एक्सेस  पॉइंट (apn)- airtelgprs.com
    होमपेज  - 203.1115.112.5   या  122.170.122.214
    बेलेंस - 0

    आनन्द लें फ्री नेट का..
    loading...