Hindi Tech Blog

26 जनवरी 2013

गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

राष्ट्रीय ध्वज
राष्ट्रीय ध्वज

 आप से निवेदन है ...
आज 26 जनवरी है,
सेना की परेड में लड़ाकू विमान,टैंक़, मिसाइल देखकर ये मत भूल जाना कि इस देश मे आजादी के 66 साल बाद आज भी इस देश में 84 करोड़30 लाख लोगो के पास एक दिन में खर्च करने को 20 रुपये नहीं है, मत भूल जाना world hunger report जो कहती है कि भारत मे हर 1 मिनट में 13 लोग भूख से मर जाते है और शाम होते तक लगभग 10000 हजार लोग भूख से ही मर जाते है, मत भूल जाना इस देश में 15 करोड़ लोगो के पास आज भी तन ढकने को 2 मीटर कपड़ा नहीं है, मत भूल जाना आजाद होने के 66 साल बाद भी देश की सरकार आम आदमी की जरुरत की चीजे उसे नहीं मुहिया करवा पाई, 

मत भूल जाना की कैसे आज भी इस देश का अन्नदाता  (किसान) आत्महत्या करता है, मत भूल जाना की आज भी देश के राज नेता उन शहीदों को उनका हक़ भी नहीं दिला सके जिन शहीदों ने इस देश की अखंडता बनाये रखा 1962, 1965, 1971, 1999 के लड़ाई में अपनी जान हस्ते हस्ते दे दी, मत भूल जाना की आज भी देश उस मजहब की चिंगारी की आग पर बैठा है की न जाने कब इस देश के फिर से दो टुकड़े न कर दे, मत भूल जाना की कैसे बलात्कार पीडिता को इस देश का कानून जीते जी तो छोडिये मरने के बाद भी इंसाफ नहीं दिला सका है क्या उमीद की जाए इस देश के कानून और राजनेताओ से................

क्या हमारे देश के सात लाख शहीदों ने इसी भारत की कल्पना की थी जो आज हमारे सामने है राजमार्ग से निचे उतर कर ४ किलोमीटर अन्दर वो गाँव देखिये तो भारत आपको वही खड़ा दिखाई देगा जहाँ पर भगत सिंह या चद्रशेखर जी छोड़ कर गए थे...

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.....
जय हिन्द……..


यहाँ एक बार जरुर जाएँ


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..
loading...